Indian News
BCCI elected new chief selector: चेतन शर्मा ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के मुख्य चयनकर्ता के पद से शुक्रवार 17 फरवरी को इस्तीफा दे दिया था। एक न्यूज चैनल ने उनका स्टिंग किया था, जिसके बाद वह विवादों में घिर गए थे। उनकी जगह शिव सुंदर दास को चयन समिति का प्रमुख (अंतरिम रूप से) बनाया गया था। अब दास इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) तक मुख्य चयनकर्ता रहेंगे। उसके बाद ही उनको लेकर फैसला लिया जाएगा।
BCCI elected new chief selector: BCCI के एक अधिकारी ने इनसाइड स्पोर्ट्स से कहा, “शिव सुंदर दास ही अभी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के अंतरिम अध्यक्ष होंगे। हम 5वें चयनकर्ता पर सही समय पर फैसला करेंगे। ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है और उसके बाद IPL के लिए हमारे पास 2 महीने का गैप है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल या फिर IPL के दौरान हम नए अध्यक्ष के बार में सोचेंगे।”