Indian News : भारतीय रेलवे के जरिए से रोजाना लाखों की संख्या में यात्री सफर करते हैं. रेलवे पिछले कई दशकों से लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने में मदद मुहैया करवा रही है. यूं तो लोग आईआरसीटीसी (IRCTC) के जरिए से महज चंद टिकटों की ही बुकिंग करवाते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि आप पूरी की भी बुकिंग करवा सकते हैं. जी हां, रेलवे लोगों को यह सुविधा मुहैया करवाता है. 

ट्रेन की बुकिंग करवाने के लिए अपने नजदीकी रेलवे स्टेशन पर जाना होता है. इसके लिए आप शुरुआती तौर पर स्टेशन मैनेजर को 50 हजार रुपये कैश जमा करा सकते हैं हालांकि, यहां यह नोट करने वाली बात है कि स्पेशल ट्रेन की बुकिंग करवाने के लिए कम-से-कम 18 कोच को बुक करवाना जरूरी है. ऐसे में एक स्पेशल ट्रेन की की बुकिंग में 9 लाख रुपये रजिस्ट्रेशन व सिक्योरिटी चार्ज के तौर पर खर्च आता है.

इसके अतिरिक्त, अगर आपकी यात्रा सात दिनों से अधिक के लिए है तो फिर 10 हजार रुपये प्रति कोच के हिसाब से आपसे चार्ज किया जाएगा. इसके अलावा, सर्विस चार्ज, सेफ्टी चार्ज और अन्य जैसे चार्जेस भी समय-समय पर बदलते रहते हैं.




रजिस्ट्रेशन फीस के लिए पैसे जमा करने के बाद चीफ पैसेंजर ट्रांसपोर्टेशन मैनेजर (CPTM) को ऐप्लीकेशन देनी होती है. यह यात्रा शुरू होने से कम-से-कम 30 दिनों पहले दी जानी होती है.

फाइनल प्रोग्राम कॉपी यात्रा शुरू होने की डेट से कम-से-कम 72 घंटे पूर्व मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक के कार्यालय से प्राप्त करनी होगी. इसके बाद, बुक की गई ट्रेन में यात्रा करने के इच्छुक सभी यात्रियों के विवरण के साथ एक पूरी सूची स्टेशन प्रबंधक को प्रस्तुत करनी होगी. विवरण कम-से-कम 48 घंटे पहले पहले जमा करना होगा ताकि टिकट तैयार किया जा सके |

You cannot copy content of this page