Indian News : हिंदू धर्म में कई वाद्य यंत्रों को देवी-देवताओं (god- godness) जोड़ कर देखा जाता है. मान्यता है कि इन वाद्य यंत्रों में देवी-देवताओं का वास होता है। धार्मिक ग्रंथों में कुछ वाद्य यंत्रों को घरों में रखने की बात भी कही गई है। इनमें से एक है शंख (Conch Shell)। शंख से जुड़े कई धार्मिक महत्व हैं।इसे घर में रखना शुभ माना जाता है। इतना ही नहीं, शंख को घर ( home) में रखने के साथ-साथ इसे बजाया भी जाता है और इसकी पूजा भी की जाती है।
आज के वास्तु टिप्स (vastu tips )में बात करेंगे
मान्यता है कि शंख में देवताओं का वास होता है। ऐसे में जिस घर में शंख होता है, वहां मां लक्ष्मी ( maa lakshmi) निवास होता है।
माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु शंख को अपने हाथों में धारण करते हैं। ऐसे में शंख (जाना )शुभ माना जाता है।
पुराणों में बताया गया है कि शंख में जलभर रखने और छिड़कने से वातारण (climate) शुद्ध होता है।
ऐसी मान्यता है कि शंख की पूजा करने से मनोकामनाएं (wishes) पूरी होती हैं और नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है।
कहते हैं कि शंख में कैल्सियम ( calcium), फास्फोरस और गंधक जैसे गुणकारी तत्व पाए जाते हैं। शंख में रखे पानी का सेवन करने से हड्डियां मजबूत होती हैं।
माना जाता है कि शंख के जल से भगवान शिव और मां लक्ष्मी का अभिषेक करने से वह प्रसन्न ( impress) होते हैं और उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, शंख को नियमित तौर पर बजाना सेहत के लिए लाभकारी (profit) माना गया है। मान्यता है कि शंख बजाने से हृदय संबंधी बीमारी होने का खतरा कम होता है।
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि Indian News किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें