Indian News
Ramabhadracharya maharaj ne PM modi ko lekar ki bhavishyavani: नई दिल्ली। भारत के दूसरे सबसे बड़े सम्मानित हुए संत रामभद्राचार्य जी महाराज की ख्याति देश की नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है। जिन्होंने आंखों की रोशनी न होते हुए भी अपने भक्ति की रोशनी से 80 ग्रंथ रचे और 22 भाषाओं का ज्ञान प्राप्त हुआ है। रामभद्राचार्य जी का नाम बहुत ही आदर के साथ हिन्दू संत समाज में लिया जाता है। धर्मचक्रवर्ती, तुलसीपीठ के संस्थापक, पद्मविभूषण, जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य जी वही हैं जिन्होंने सुप्रीम कोर्ट में रामलला के पक्ष में वेद पुराण के उद्धारण के साथ गवाही दी थी।
Ramabhadracharya maharaj ne PM modi ko lekar ki bhavishyavani : वहीं एक बार फिर से रामभद्राचार्य ने देश के प्रधानमंत्री के लिए भविष्यवाणी की है। रामभद्राचार्य ने देश की जनता को कथा के बीच कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में एक बार फिर बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी और देश में मोदी की प्रधानमंत्री बनेंगे। इनकी भविष्यवाणी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है। रामभद्राचार्य महाराज ने कहा कि कुछ बड़े काम अधूरे है जो पीएम मोदी ही पूरा कर सकते है। सबसे पहले अब गौहत्या पर विराम लगवाना है, हिन्दी को राष्ट्रभाषा बनानी है।