Indian News : इंदौर | केंद्रीय नगर विमानन मंत्री ज्योतिदित्य सिंधिया ने इंदौर को एक बड़ी सौगात देते हुए आज इंदौर से गोंदिया फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई. इंदौर से गोंदिया होते हुए हैदराबाद की उड़ान शुरू हो गई है. सिंधिया ने इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से रविवार सुबह 9 बजे उड़ान को हरी झंडी दिखाई. इस दौरान सीएम शिवराज भी वर्चुअली इस कार्यक्रम में जुड़े जहां सीएम शिवराज ने अपना गोंदिया से कनेक्शन बताया.
”मी गोंदिया चा जवाई आहे”: सीएम शिवराज
वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में जुड़े मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ”मध्यप्रदेश में सौगातों की बौछार हो रही है. कल ही नितिन गडकरी जी ने 2200 करोड़ के नए रोड मध्य प्रदेश को दिए और आज सबेरे-सबेरे ज्योतिरादित्य सिंधिया नई फ्लाइट की सौगात दे रहे हैं, सीएम ने कहा कि मेरे लिए तो यह उड़ान खास है. मुख्यमंत्री ने गोंदिया वालों की ओर से भी ज्योतिरादित्य सिंधिया को बधाई दी. इतना ही नहीं सीएम ने हल्के फुल्के अंदाज में मुस्कुराते हुए मराठी में कहा ”मी गोंदिया चा जवाई आहे” (मैं गोंदिया का जवाई हूं).
दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की धर्मपत्नी साधन सिंह का मायका महाराष्ट्र जिले के गोदिंया में है. ऐसे में सीएम शिवराज ने कहा कि वह गोंदिया का दामाद होने के नेता गोंदिया और मध्य प्रदेश दोनों की तरफ से ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार जताता हूं.
मध्य प्रदेश में फ्लाइट की संख्या बढ़ेः सिंधिया
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आज इंदौर-गोंदिया के लिए बड़ा दिन है. मंत्रालय की कोशिश है कि मध्यप्रदेश में फ्लाइट की संख्या बढ़े, इसके लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. मेरा हमेशा से प्रयास रहा है इंदौर को ज्यादा से ज्यादा कनेक्टिंग फ्लाइट लगातार मिले. आने वाले दिनों में और नई फ्लाइट इंदौर से संचालित की जाएंगी. कार्यक्रम में फ्लाई बिग एयरलाइन्स के चेयरमैन संजय मंडाविया के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे. 72 सीटर विमान में पहले दिन 71 यात्री रवाना हुए है.
ऐसा रहेगा फ्लाइट का शेड्यूल
शेड्यूल के मुताबिक ये फ्लाइट रोज हैदराबाद से सुबह 6.20 बजे रवाना होकर 8.15 बजे पर गोंदिया पहुंचेगी. वहीं गोंदिया से 8.35 बजे रवाना होकर 10 बजे इंदौर पहुंचेगी. फिर 10.20 पर उड़ान भरकर विमान 11.45 बजे गोंदिया पहुंचेगा और गोंदिया से 12.05 बजे उड़कर 1.50 बजे हैदराबाद पहुंचेगा.