Indian News
मऊः Bride Refuses to Marry in Mandap अपनी शादी में फिल्म का डायलॉग बोलना एक दूल्हे को महंगा पड़ गया। डायलॉग सुनते ही दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया। इसके बाद तो फिर बवाल मच गया। लड़की वालों को मौके पर पुलिस बुलानी पड़ गई। मौके पर पहुंची पुलिस दूल्हे को लेकर थाने चली गई। पुलिस ने लड़की के परिवार वालों को शादी में हुए खर्चे को लड़के वालों से दिलाने का भरोसा दिलाया है।
Bride Refuses to Marry in Mandap मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के थाना कोपागंज क्षेत्र के दोस्तपूरा मोहल्ले में आजमगढ़ जनपद के फूलपुर तहसील क्षेत्र के बटुईपारा से बारात आई थी। सब कुछ तय समय के अनुसार हो रहा था। जब जयमाला की बारी आई तो दूल्हे ने स्टेज पर फिल्मी स्टाइल में एंट्री ली और डायलॉग बोलने लगा। दूल्हे ने कहा कि ‘आशिक हूं मैं, कातिल भी हूं, सबके दिलों में शामिल भी हूं मैं, मैं लड़की की मांग भरकर उसे यहां से लेकर जाऊंगा। डायलॉग तक को सब कुछ ठीक था। लेकिन डायलॉग के साथ ही दूल्हे की हरकतें देखकर दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया। इतना ही नहीं इसके बाद पुलिस भी बुलानी पड़ी।