Indian News : राजस्थान । करौली से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर डंगरिया के खांचे में चंबल नदी के घाट पर मगरमच्छ ने एक पशुपालक पर हमला कर दिया. जबड़े में दबाकर मगरमच्छ उसे नदी में खींचकर ले गया. इस दौरान पशुपालक ने खुद को बचाने का काफी प्रयास भी किया और शोर भी मचाया. मगर, वह मगरमच्छ के जबड़े से खुद को बचा नहीं सका.

अब तक पशुपालक का कुछ पता नहीं चल पाया है. इस घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. करणपुर थाना के अधिकारी लाल बहादुर ने बताया कि डंगरिया गांव का रहने वाला पशुपालक सरवन कोली (50 साल) जंगल में भेड़ चराने आया था.

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि सरवन खाने से पहले हाथ धोने चंबल नदी के किनारे पर गया था. चंबल नदी में हाथ मुंह धोने के दौरान ही किनारे पर घात लगाए बैठे मगरमच्छ ने सरवन कोली पर हमला कर दिया. इसके बाद वह जबड़े में पकड़कर सरवन को गहरे पानी में ले गया. इस सूचना के बाद करौली से सिविल डिफेंस की टीम भी घटनास्थल पहुंची है. वहां पशुपालक सरवन कोली की तलाश करने का प्रयास किया जा रहा है. मामले की जानकारी मिलते ही कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने भी मौके पर मौजूद अधिकारियों से घटना की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. अभी तक पशुपालक को निकाला नहीं जा सका है.

You cannot copy content of this page