Indian News : रायपुर |  लखनऊ में सीएम भूपेश बघेल प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे है.

https://twitter.com/i/broadcasts/1OdKrzAyyEkKX




छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही ED की रेड को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है। ED की रेड के लिए सीएम ने बीजेपी नेताओं को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होनें कहा कि कोई ऐसा वर्ग नहीं बचा जहां छापा नही डाला गया हो। अगर कहीं ED की कार्रवाई नहीं होती तो केवल बीजेपी शासित राज्य हैं। मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात और कर्नाटक जैसे राज्य हैं। जहां ऐसा लगता है कि ED का दफ्तर ही नहीं है। उन्होने कहा कि महाराष्ट्र में जब तक उद्धव सरकार थी तब तक ED और CBI जैसी सेंट्रल एजेंसियां सक्रिय थी और जैसे ही सरकार बदली खरीद-फरोख्त हुआ, उसके बाद से ED का वहां कोई काम नहीं रह गया।

सीएम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश के नेता और राष्ट्रीय नेताओं के इशारे पर ये सब किया जा रहा है। ED निष्पक्ष होनी चाहिए। सीएम ने कहा कि हिडनबर्ग के आधार पर अडानी जिनकी संपत्ति में 60% की कमी आयी है, आखिर वहां जाकर ED क्यों छापे नहीं मारती। छत्तीसगढ़ में नान और चिटफंड में भी ED कार्रवाई नहीं करती। महादेव ऐप में कार्रवाई नहीं कर रहे है क्योंकि इसमें बीजेपी शासित राज्यों के नेताओं के भी नाम भी आ गए हैं।

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page