Indian News
CG Corona update: देश में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से लेकर यूपी, महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने से चिंता बढ़ गई है। इधर छत्तीसगढ़ में भी कोरोना को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है।
CG Corona update: स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार राजधानी में सबसे ज्यादा 24 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा द़ुर्ग में 11, बिलासपुर में 9, कांकेर 3 और महासमुंद में 2 एक्टिव केस हैं। बुधवार को प्रदेशभर में 1294 सैम्पलों की जांच की गई है। इस तरह प्रदेश में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 51 हो गई है। एक अच्छी बात ये है कि प्रदेश के 22 जिलों में कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।