Indian News : जयपुर। राजधानी जयपुर (jaipur) में पत्नी से परेशान एक पति ने मदद के लिए पुलिस के पास गुहार लगाई है. बीते 4 महीने पहले शादी करने वाला युवक अब पत्नी और उसके प्रेमी (wife affair) से बचाने को लेकर विश्वकर्मा थाने पहुंचा है और धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है. पीड़ित पति का कहना है उसकी पत्नी की तरफ से झूठे केस में फंसाने (husband wife case) और उसके प्रेमी (wife’s lover) की तरफ से जान से मारने की धमकी मिल रही है.

बता दें कि दोनों परिवारों और पत्नी की सहमति से हंसी-खुशी से शादी हुई थी लेकिन शादी के बाद पत्नी (wife ) ने इस बात का खुलासा किया कि वह किसी अन्य युवक से प्रेम करती है। पीड़ित पति के मुताबिक उनकी शादी 17 नवम्बर 2021 को हुई थी।


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि शादी के बाद सुहागरात मनाने के लिए जब वह पत्नी के पास कमरे में गया तो पत्नी ने गुस्से में उससे कहा कि, गेट आउट, यहां से चले जाओ और सुहागरात से इनकार कर दिया. पत्नी ने कहा कि वह अशोक नामक एक युवक से प्रेम करती है और उसके साथ ही रहना चाहती है।




प्रेमी ने कहा मेरी प्रेमिका को परेशान मत करना

पति के सामने पत्नी के खुलासे के बाद पत्नी की समझाइश के लिए ससुरालवाले भी पहुंचे लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी. वहीं पति को लगा कि उसकी पत्नी किभी भी मुकदमे में उसे फंसा सकती है ऐसे में वह पहले ही पुलिस के पास पहुंच गया. जानकारी के मुताबिक पीड़ित हरमाड़ा थाना इलाके के बढ़ारणा रोड़ स्थित पंच कॉलोनी में रहता है।

पीड़ित पति का कहना है कि उसने पत्नी के प्रेमी अशोक से समझाइश कर दूर रहने के लिए कहा लेकिन प्रेमी अशोक ने पत्नी को किसी भी तरह से परेशान करने, संबंध बनाने पर उसे जान से मारने की धमकी तक दी।

You cannot copy content of this page