Indian News : साल 2023 का पहला सूर्य ग्रहण हाइब्रिड सूर्य ग्रहण है जो 100 साल में कुछ ही बार देखने को मिलता है. इस चलते दुनियाभर के लोग इसे देखने के लिए बेहद उत्सुक भी हैं. लेकिन, इस सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) को पृथ्वी के कुछ ही हिस्सों से देखा जा सकता है. इस ग्रहण का समय सुबह 7 बजकर 4 मिनट से दोपहर 12 बजकर 29 मिनट तक है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया (Australia) में सूर्य ग्रहण दिखना शुरू हो चुका है. ऑस्ट्रेलियाई फिल्म मेकर क्रिस लुइस ने सूर्य ग्रहण के अपडेट्स अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किए हैं. क्रिस ने ग्रहण का पहला नजारा एक्समाउथ गल्फ से शेयर किया है जिसमें सूरज उगता हुआ देखा जा सकता है. 

सूरज उग जाने के बाद सूर्य ग्रहण की इस वीडियो (Solar Eclipse Video) को क्रिस ने 9 बजकर 17 मिनट पर शेयर किया है. इस वीडियो में हाइब्रिड सूर्य ग्रहण को साफ देखा जा सकता है. सूर्य को पूरी तरह से चंद्रमा ने ढक लिया है और चंद्रमा की छाया नजर आ रही है.  रायटर्स ने अपने ट्विटर अकाउंट से ऑस्ट्रेलिया के उत्तरपश्चिम में नजर आ रहे सूर्य ग्रहण की वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में सूर्य ग्रहण लगना शुरू हो चुका है और आधा सूरज चंद्रमा से घिर चुका है और बाकी पर चंद्रमा की छाया है. इस हाइब्रिड सूर्य ग्रहण (Hybrid Solar Eclipse) के नजारे को 7 बजकर 27 मिनट पर शेयर किया गया है. यह लाइव वीडियो है जिसमें पूरे सूर्य ग्रहण को देखा जा सकता है. 

@indiannewsmpcg




Indian News

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि Indian News किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

You cannot copy content of this page