Indian News : भिलाई। नंदिनी पुलिस (Nandini Police) ने नंदिनी शासकीय महाविद्यालय (Nandini Government College) के तीन प्रोफेसर्स को गिरफ्तार किया है। तीनों पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. भुवनेश्वर नायक (Principal in-charge Dr. Bhubaneshwar Nayak) को प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप है। पुलिस ने इन प्रोफेसर के खिलाफ धारा 306, 34 के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
शासकीय महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. भुवनेश्वर की खुदकुशी के मामले में चार महीने बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। नंदिनी टीआई एस.एन. सिंह (Nandini TI SN Lion) ने बताया कि 28 अक्टूबर 2021 की सुबह प्रभारी प्राचार्य डॉ. भुवनेश्वर नायक का शव पुराने कॉलेज के एक पुराने कमरे में फंदे से लटका मिला था।
नंदिनी पुलिस ने घटना स्थल की जांच की तो उन्हें वहां से एक सुसाइड नोट भी मिला था। उसमें पता चला था कि प्रभारी प्राचार्य ने कॉलेज के तीन प्रोफेसर की प्रताड़ना से काफी परेशान थे। इसी के चलते उन्होंने इतना बड़ा कदम उठाया है। इसके बाद पुलिस ने राइटिंग एक्सपर्ट (writing expert) से सुसाइड नोट की लिखावट की जांच कराई।
जांच के बाद पाया गया कि सुसाइड नोट मरने से पहले प्रभारी प्राचार्य डॉ. भुवनेश्वर ने ही लिखा था। इसके बाद पुलिस ने सोमवार को प्रोफेसर डॉ. प्रशांत कन्नोजे (Professor Dr. Prashant Kannoje) (54वर्ष) निवासी थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव, प्रोफेसर ढालेश कुमार पटेल (45वर्ष) निवासी नंदिनी और प्रोफेसर प्रमेन्द्र कुमार उपाध्याय (Professor Pramendra Kumar Upadhyay)(51वर्ष) निवासी समता कालोनी रायपुर को गिरफ्तार किया है। सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।