Indian News : बलौदाबाजार । जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पार कर रहे युवक को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही दमकल और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.

जानकारी के अनुसार, ये हादसा बलौदाबाजार के ग्राम डोटोपार में हुआ है. जहां तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक CG 04 JD 7839 STC ट्रांसपोर्ट ने सड़क पार करते आदमी को रौंद दिया. मृतक महेश केवट ग्राम मिरचिद थाना बिलाईगढ का निवासी है. वह अपने परिवार के किसी सदस्य का इलाज कराने आया था. सड़क हादसे को लेकर लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. हादसे के बाद सड़क के दोनों ओर लम्बा जाम लग गया. हालात को देखते हुए पुलिस ने मोर्चा संभाला.

@indiannewsmpcg

You cannot copy content of this page