Indian News : रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पदम् विभूषण पं. झाबरमल शर्मा द्वारा भारतीय गोधन पर लिखित पुस्तक का विमोचन किया। भारतीय गोधन पर रचित यह पुस्तक 100 वर्ष पहले रची गई थी, जिसमें गोवंश पशुओं की सुरक्षा और गोधन के बारे में विस्तार से समझाया गया है।
आभार सम्मेलन में मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा ने कहा कि तीन चीजों गांव का पटेल, कोटवार और गौठान से गांव पूरा होता है। इसीलिए आज पूरा गांव हमारे समक्ष उपस्थित है, मैं आप सभी का अभिनंदन करता हूं। छत्तीसगढ़ को वापस खड़ा करने का सपना, जो हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देखा है यह कोई तीन, चार, 5 साल का सपना नहीं। जिस दिन से मंत्री रविंद्र चौबे हों चाहे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने खेतों को संभाला तब से यह सपना है।
कोटवारों संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रेम किशोर बाघ ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गौठानों के माध्यम से गोबर एवं पशुपालकों का मान बढ़ाया है। बाघ ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रत्येक विधानसभा में जाकर भेंट-मुलाकात करते हैं और वहां के प्रत्येक वर्गों से मिलकर, उनकी समस्याओं को जानकर उनका निराकरण करते हैं। नरवा, गरवा, घुरूवा, बाड़ी से उन्होंने प्रदेश को पहचान दिलायी है। उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार जताया ।