Indian News : रायगढ़ । रायगढ़ में ड्रोन विस्फोट में चार ड्रोन पायलट घायल हो गए. इस बात का खुलासा मंगलवार को हुआ. रायगढ़ पुलिस ने इसकी पुष्टि की है. पुलिस के अधिकारियों ने बताया है कि “सभी घायलों का इलाज जारी है.” जानकारी के मुताबिक रायगढ़ में आइडिया फोर्ज कंपनी के ड्रोन में विस्फोट हुआ.

जिसमें चार ड्रोन पायलट घायल हो गए. यह हादसा उस वक्त हुआ जब चार पायलटों की एक टीम आइडिया फोर्ज ड्रोन बैटरी को रिचार्ज करने की कोशिश कर रही थी. ताकि सरकारी मानचित्रण की योजना परियोजना का कार्य को पूरा करने का काम किया जा सकें. लेकिन उससे पहले ही यह ब्लास्ट हो गया.

एसपी सदानंद कुमार ने इस घटना के संबंध में बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि” हमने अपने अधिकारियों को मामले की जांच करने और इसकी विस्तृत रिपोर्ट दर्ज करने के लिए भेजा है.ड्रोन फटने और ड्रोन पायलट के घायल होने की बात सही है. इसकी शिकायत भी हमारे पास आई है. उसके बाद चारों पायलटों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पायटल को चोटें कितनी गंभीर हैं. इस बारे में मैं नहीं कह सकता. क्योंकि मामला डॉक्टरों की निगरानी में है.

You cannot copy content of this page