Indian News : बेमेतरा | बेमेतरा जिला के बेरला जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत डगनिया ( ब ) में नाली बनी ग्रामीणों कि समस्या आपको बतादे कि 1 साल पूर्व गांव में नल जल योजना के तहत पक्की सड़क को खुदाई कर पाइप लाइन बिछाया गया था लेकिन आज तक उस जगह की मरम्मत नहीं की गई है ठेकेदार और इंजीनियर की लापरवाही कि खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है |

गांव के सड़क में पानी की जमावड़ा लग जाती है जिसके चलते लोग कीचड़ व दलदल में चलने को मजबूर है गांव में पानी निकासी की अलग समस्या बनी जिसके चलते किसानों के खेत में पानी भर जाता है! जिससे उनकी फसल बर्बाद हो रही है! वही गांव में पानी निकासी कि समस्या का निराकरण के लिए ग्रामीणों नें कलेक्टर को पूर्व में ज्ञापन भी सौपा था और वही ग्रामीणों नें कहा कि जल्द ही निराकरण नहीं होने पर पुनः कलेक्टर को ज्ञापन सौपा जाएगा |

@indiannewsmpcg

You cannot copy content of this page