Indian News : रायपुर | ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने अपने शासकीय निवास में विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान अधिकारियों ने मंत्री गुरू रूद्रकुमार को विस्तृत जानकारी दी। मंत्री ने मौके पर अद्यतन जानकारी उपलब्ध न कराने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की ।

उन्होंने खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के सहायक संचालक पंकज अग्रवाल को कार्य में लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने विगत समीक्षा बैठक में सभी अधिकारियों को पूरी तैयारी से आने के निर्देश दिए थे ।

मंत्री ने बैठक में ग्रामोद्योग के माध्यम से ग्रामीणों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप ग्रामोद्योग को रोजगार का जरिया बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं और उन्होंने अधिकारियों को विभागीय कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए। मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने विभाग में नई भर्ती पर जोर देने का निर्देश दिया ।

You cannot copy content of this page