Indian News : मनेन्द्रगढ़ । मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में एक महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया। एक साथ तीन बच्चों की डिलीवरी होते ही स्वास्थकर्मी हैरत में पड़ गए । महिला के साथ तीनों बालिकाएं भी पूरी तरह स्वस्थ है। वहीं माता-पिता और परिजनों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
ग्राम केल्हारी की निवासी महिला सुशीला को बुधवार को प्रसव पीड़ा हुई थी। जिसके बाद महिला को शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था । जहां महिला की हालत बिगड़ने लगी, तब उसे करन नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया । जिसके बाद महिला ने शुक्रवार को एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया । बताया जा रहा है कि, महिला के साथ तीनों बालिकाएं भी पूरी तरह स्वस्थ है।
बता दें कि, महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था । लेकिन शासकीय अस्पताल में महिला चिकित्सक न होने की वजह से अचानक महिला को दिक्कत होने लगी । महिला के पति ने उसे डा करन नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर मंजूलिका करन और डॉक्टर मरावी की गहन देखरेख में सफलतापूर्वक महिला ने तीन स्वस्थ बालिकाओं को जन्म दिया। महिला के साथ तीनों बालिकाएं भी पूरी तरह स्वस्थ है। इस दौरान चिकित्सक ने अस्पताल के स्टाफ सुजान गेष टोप्पो और राजू जासवाल को गहन चिकित्सकीय देखरेख लिए लगाया गया है।