Indian News : मनेंद्रगढ़ । मौत किस तरह आती है कोई नहीं बता सकता. ऐसी ही घटना मनेंद्रगढ़ के जनकपुर में हुई. जहां सड़क किनारे पैदल चल रहा एक युवक ट्रक की चपेट में आ गया. बताया जा रहा है कि युवक सड़क के किनारे पैदल चल रहा था तभी सीमेंट से भरा एक ट्रक उसके पास से गुजरा और पलट गया. ट्रक पलटने से युवक उसके नीचे दब गया. हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई.

जेसीबी की सहायता से युवक को बाहर निकाला गया. इस घटना में ट्रक ड्राइवर और क्लीनर को भी काफी चोटें आई हैं. दोनों को गंभीर हालत में जनकपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज जारी है.

मिली जानकारी के अनुसार मनेंद्रगढ़ से जनकपुर की ओर जा रहा सीमेंट से लदा ट्रक बहरासी गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गया. इसी दौरान वहां से पैदल जा रहा युवक ट्रक के नीचे दब गया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान छोटेलाल बैगा के रूप में हुई है. जो मोहनटोला का निवासी बताया जा रहा है.

You cannot copy content of this page