Indian News : बेमेतरा के जनसेवक शिवम तिवारी कवर्धा में जारी श्री शिव महापुराण कार्यक्रम में शामिल हुए जहां विश्व विख्यात कथावाचक प्रदीप मिश्रा कामदगिरि पीठाधीश्वर रामानंदाचार्य रामस्वरूप आचार्य जी महाराज चित्रकूट धाम के संत राजीव लोचन दास से आशीर्वाद लिया एवं क्षेत्र के सुख समृद्धि का कामना किया । गौरतलब है कि धर्म नगरी कवर्धा में जारी इन दिनों श्री राम कथा श्री शिव महापुराण एवं श्रीमद्भागवत की त्रिवेणी संगम की धारा का रसास्वादन क्षेत्रवासी ले रहे हैं ।जिसमें विश्व विख्यात संत प्रदीप मिश्रा भी पहुंचे हुए हैं जिनकी कथा सुनने हजारों की भीड़ पहुंची हुई है प्रदीप मिश्रा ने कथा में शिव की पूजा की विधि बधाई एवं कहा कि शिव की पूजा करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। उन्होंने कथा के आयोजक गणेश तिवारी को इस कार्यक्रम के लिये शुभकामनाएं ज्ञापित की और कहाँ भगवान की ऐसी कृपा हो कवर्धा में ऐसे आयोजन हर वर्ष होते रहे।
@indiannewsmpcg
Indian News