Indian News : बलौदाबाजार | बलौदाबाजार-रायपुर हाइवे में बड़ा सड़क हादसा सामने आया हैं। यहाँ एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रहे पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में पिकअप सवार 6 लोगो कि दर्दनाक मौत हो गई हैं। मरने वालों में पांच महिलाएं शामिल हैं। यह पूरी घटना रायपुर-बलौदाबाजार हाइवे पर पलारी थाना क्षेत्र में सामने आया हैं।
मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में 20 से 25 लोग गंभीर तौर पर जख्मी भी हुए हैं, जिन्हे नजदीकी अस्पताल में दाखिल कराया गया हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी हैं। हादसा किस वाहन चालक की लापरवाही से हुआ यह पता लगाया जा रहा हैं। वही दूसरी तरफ मरने वालों की भी शिनाख्त की जा रही हैं। शवों को अस्पताल भेज दिया गया हैं।