Indian News : रायगढ़ | प्रेमिका के परिजनों ने शादी प्रस्ताव को खारिज किया तो सदमे में राजमिस्त्री प्रेमी ने फिनायल गटक लिया । गनीमत रही कि ऐन मौके पर युवक को अस्पताल ले जाने पर उसकी जान बच गई । जशपुर जिले का 26 साल का युवक रायगढ़ में एक किराए के मकान में अपनी मां के साथ रहते हुए राजमिस्त्री का काम करता था ।

युवक का बगीचा की एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है और दोनों एक दूजे के संग ताउम्र रहना चाहते हैं। युवक ने अपने परिजनों को रिश्ता लेकर युवती के घर भेजा था । युवती के परिवार ने आर्थिक हालत का हवाला देते हुए वैवाहिक रिश्ते को नकार दिया। प्रेमिका के साथ अपना मांगलिक रिश्ता टूटना युवक को इस कदर नागवार गुजरा कि जीवन से मोहभंग होते ही वह अवसाद में डूबने लगा।

युवक ने शुक्रवार रात खुदकुशी करने की नीयत से फिनाइल तक पी ली। कुछ देर बाद युवक को उल्टी कर गंभीर हालत के देख उसे अस्पताल ले जाया गया तो खुलासा हुआ कि वह फिनाइल पीया था। उपचार के बाद अब युवक की हालत खतरे से बाहर है ।

You cannot copy content of this page