Indian News : बालोद । ग्राम चिटौद में रंजिश के चलते शादी समारोह से धमतरी के कुरूद लाैट रहे 8 लोगों के बीच मारपीट हाे गई। इस मामले में दोनों पक्ष की रिपोर्ट पर जांच के बाद अब एफआईआर दर्ज किया गया है। संजय नगर कुरूद निवासी अभिषेक वर्मा ने बताया कि 22 अप्रैल को मुकेश चंद्राकर, अमन चंद्राकर, हिमांशु गौतम कुरूद के दिवाकर कोसरिया की शादी में चिटौद गांव में बारात गए थे ।
वापसी के दौरान सभी ने उससे मारपीट की। केवल चंद्राकर ने बताया कि अभिषेक वर्मा और उसके दोस्तों ने छोटे भाई नवीन चन्द्राकर से विवाद किया था। इसकी सूचना थाने में दिए थे । दोस्तों के साथ अपनी कार से शादी समारोह में शामिल होने गए थे।
वहां से कुरूद आ रहे थे, इसी दौरान बस्ती के पास अभिषेक वर्मा और उसके दोस्तों ने मिलकर डंडे और बैट से मारपीट की। अभिषेक वर्मा ने गले से चेन छीन लिया। जिसकी वीडियो रिकाॅर्डिंग उपलब्ध है। दोनों पक्ष की रिपोर्ट पर पुरूर थाने में 8 लोगों के खिलाफ धारा 294, 323, 506 के तहत अपराध दर्ज किया गया है ।