Indian News : शुक्रवार शाम 2 हजार के नोट की नोटबंदी होते ही लोग उनके पास रखे नोटों को ठिकाने लगाने लग गए हैं। गुजरात के बाजार में लोग इनके एवज में सोना-चांदी खरीदने पहुंचने लगे। 2 हजार के नोट में भुगतान कर सोना-चांदी खरीदने वालों को 8 से 10 हजार रुपए ज्यादा चुकाने पड़ रहे थे। बाजार के जानकारों ने पहचान छिपाने की शर्त पर बताया कि 10 ग्राम सोना खरीदने पर 5 से 10 हजार रुपए अधिक लिए गए। यानी प्रति 10 ग्राम सोना 70 हजार रुपए में बिका। वहीं एक किलो चांदी के दाम 80 हजार तक पहुंच गए ।


IIFL सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता कहते हैं कि जिन लोगों के पास ज्यादा मात्रा में 2 हजार के नोट हैं वो अगर बैंक में इसे जमा करने जाएंगे तो उन्हें इस पर अपनी सालाना कमाई के आधार पर टैक्स देना होगा। इसके अलावा ज्यादा कैश रखने पर सरकार उनसे पूछताछ भी कर सकती है। ऐसे में इन सब झंझटों से बचने के लिए लोग सोने का रुख कर रहे हैं। इसके अलावा सोने को रखना भी आसान है। अनुज गुप्ता बताते हैं कि 2016 में भी नोटबंदी के समय सोने में ऐसी ही तेजी देखने को मिली थी। इस समय सोना 30 हजार से 50 हजार पर पहुंच गया था ।

इस महीने के आखिर में 65 हजार के पार जा सकता है सोना





अनुज गुप्ता कहते हैं कि शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के कारण पहले ही सोने को सपोर्ट मिल रहा है। ऐसे में अब 2 हजार के नोट को सर्कुलेशन से बाहर करने के निर्णय के बाद लोग उनसे पास रखे नोटों से सोना खरीद रह हैं। इससे इसकी कीमत और सपोर्ट मिलेगा और ये इस महीने के आखिर तक 65 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के पार जा सकता है। वहीं चांदी की बात करें तो ये 80 हजार रुपए प्रति किलोग्राम के पार जा सकती है।

इस साल सोने में दिखी शानदार तेजी


इस साल अब तक सोने में शानदार तेजी देखने को मिली है। इस साल की शुरुआत यानी 1 जनवरी को ये 54,867 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था, जो अब 60,275 रुपए पर पहुंच गया है। यानी इसके दाम में 5,408 रुपए की तेजी आई है।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page