Indian News : महासमुंद | झीरम श्रद्धांजलि दिवस के अवसर पर कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर द्वारा शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कलेक्टर कार्यालय एवं जिले के अन्य कार्यालयों में अधिकारी-कर्मचारियों ने झीरम घाटी में नक्सल हिंसा के शिकार हुए जनप्रतिनिधि, सुरक्षा बल के जवान एवं विगत वर्षों से लेकर वर्तमान तक नक्सल हिंसा में शहीद हुए अन्य सभी नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
इसके साथ ही राज्य में अहिंसा और सहनशीलता की परंपरा में दृढ़ विश्वास व्यक्त करते हुए सभी प्रकार के नक्सलवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने व राज्य को पुनः शांति का टापू बनाने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर जिला कार्यालय में अपर कलेक्टर दुर्गेश वर्मा सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे.
@indiannewsmpcg