Indian News : जगदलपुर | दरभा थाना क्षेत्र के कुटुमसर में रहने वाले एक ग्रामीण को जंगल में लकड़ी बीनने के दौरान हाथ में सांप ने डस लिया, जिसके बाद उसे मेकाज लाया गया, वहीं दंतेवाड़ा के गांव की महिला घर में सो रही थी, तभी सांप ने कमर में काट लिया। दोनों की मेकाज में मौत हो गई।

मामले के बारे में जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि 50 वर्षीय सुखमन अपने घर से एक किमी दूर जंगल पैदल बुधवार की दोपहर लकड़ी तोडऩे के लिए गया हुआ था, लकड़ी तोडऩे के बाद गिरे लकड़ी को जब उठा रहा था, इसी दौरान सांप ने उसके हाथ में काट लिया, जिसके बाद ग्रामीण वहां से भागते हुए पैदल अपने घर पहुंचा, जहां परिजनों को सांप के द्वारा डसने की बात बताई। घर वाले उसे मोटरसाइकिल में बिठाकर नेगानार स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसकी खराब हालत को देखते हुए मेकाज रेफर कर दिया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

वहीं दंतेवाड़ा जिले के पोंदुम में रहने वाली रामे मंडावी पति मासो मंडावी (27 वर्ष) अपने घर में बुधवार की सुबह सो रही थी, अचानक करैत सर्प ने महिला को सोने के दौरान कमर में काट लिया। महिला ने परिजनों को बताया। परिजनों ने सांप को देखने के बाद उसे कुल्हाड़ी से मार दिया, वहीं महिला को उपचार के लिए दंतेवाड़ा ले जाया गया, जहां से उसे मेकाज रेफर किया गया था।

You cannot copy content of this page