Indian News : ग्राम पंचायत हंकारा में शासकीय योजनाओं का लाभ जरूरतमंद को नहीं मिल पा रहा है। और जिसे जरूरत नहीं है उसे दिया जा रहा है। इसके चलते ग्राम पंचायत हंकारा और डाही के लोग बेहद परेशान नजर आ रहे हैं। सरकार की ऐसी योजनाएं है जिससे गरीबों के लिए जीवन यापन के लिए खाने के लिए चावल, रहने के लिए मकान और बिजली आदि में राहत देने की बात है। इन जनकल्याणकारी योजनाओं को लाभ देने के लिए ऐसी परिस्थिति बना दी गई है कि गरीबी, अति गरीबी को ऐसा लगने लगा है कि बिना पैसे से कोई काम नहीं होता और लोग मजबूर हो जाते हैं। जाति प्रमाण पत्र बनवाने का हो या राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास एवं बिजली कनेक्शन लेना हो। ऐसे योजना का लाभ लेना है तो घूस देना पड़ता है। तभी ऐसी योजनाओं का लाभ मिलेगा।
ग्राम पंचायत हंकारा निवासी मणी ध्रुव ने बताया कि 2002 में राशन कार्ड में नाम एवं प्रधानमंत्री आवास की सूची में नाम होने के बावजूद भी नाम कट गया। जबकि पुरवा में प्रधानमंत्री आवास की सूची में नाम व मकान बनाने की जानकारी दिया गया था। उन्होंने आगे बताया कि हम लोग पैसा नहीं दे पा रहे हैं। इसलिए हमें प्रधानमंत्री आवास नहीं मिल पा रहा है। और जिसे जरूरत नहीं है, उसे आवास मिल जाता है।
@indiannewsmpcg