Indian News : बसना |  वाहन की ठोकर से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी हालत को देखते हुए बसना अस्पताल से रायपुर भेजा गया, रास्ते में उसकी मौत हो गई। शनिवार शाम को बसना वार्ड नंबर 14 के पुनीत दास पिता जगसाय (45) को एनएच-53 पर ग्राम भुकेल के पास एक अज्ञात वाहन की ठोकर से सिर में गंभीर चोट आने के कारण बसना अस्पताल लाया गया ।

जिसकी गम्भीर हालत को देखते हुए रायपुर रिफर किया, रास्ते में सांकरा के पास उसकी मौत हो गई। उसके एक बेटी और एक बेटा एवं 75 एवं 80 साल के माता-पिता हैं। इनका घर केवल इसी के सहारे चलता था। बताया जाता है कि परिवार के भरण-पोषण के लिए डबलरोटी और गर्मी के दिनों में बर्फ़ बेचकर जीवन यापन करता था। इनके परिवार में इसके अलावा कोई सहारा नहीं है।

@indiannewsmpcg

You cannot copy content of this page