Indian News : कोण्डागांव । आज सिटी कोतवाली कोण्डागांव अंतर्गत नेशनल हाईवे 30 पर बनियागांव में दो ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में एक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरे ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल भेजा गया।
घटना के संबंध में सिटी कोतवाली कोंडागांव के टीआई निरीक्षक प्रह्लाद यादव ने बताया कि, कैलाश बिसोई (38) ओडिशा ट्रक क्रमांक सीजी 04 एचए 6407 को लेकर रायपुर की ओर से जगदलपुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान दिलीप कुमार (56) रायपुर ट्रक क्रमांक सीजी 04 एचए 6407 को लेकर जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रहा था।
दोनों ही ट्रक जैसे ही बनियागांव के पास पहुंचे, नेशनल हाईवे-30 पर दोनों की आमने सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। आमने-सामने की इस जबरदस्त भिड़ंत में दिलीप कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं कैलाश को 108 एंबुलेंस के सहायता से गंभीर हालत में कोण्डागांव के जिला अस्पताल ले जाया गया है।