Indian News : बेमेतरा | बेमेतरा कलेक्टोरेट पहुंचकर दिव्यांग जनों ने समाज कल्याण के अधिकारी के खिलाफ की शिकायत | जिलेभर से आए हुए दिव्यांग जनों के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर से समाज कल्याण विभाग के अधिकारी के द्वारा दिव्यांग जनों से उचित व्यवहार नहीं किए जाने की शिकायत किए हैं

उनका कहना है कि जो दिव्यांग जनों की लिस्ट अनुसार ट्राइसिकल सहित अन्य सामानों का वितरण किया जाना चाहिए लेकिन उनके द्वारा नहीं किया जाता और मनमानी की जाती है इतना ही नहीं कोई दिव्यांगजन अगर कार्यालय पूछताछ के लिए पहुंच जाए तो उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाता है और उसे कार्यालय से भगा दिया जाता है

इन्हीं सब बातों से नाराज होकर उन्होंने कलेक्टर से अधिकारी के खिलाफ शिकायत की है और उचित कार्यवाही की मांग किए हैं वही अतिरिक्त कलेक्टर ने कहा कि शिकायत प्राप्त हुई है और अधिकारी को समझाइश दे दी गई है इसके अलावा इस प्रकार से भविष्य में कोई शिकायत मिलती है तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी |

You cannot copy content of this page