Indian News : दिल्ली | देश के कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों से बारिश का दर्ज की गई लेकिन अब ये सिलसिला सिमटता नजर आ रहा है. हालांकि 4 जून को मॉनसून के केरल के तट से टकराने की संभावना है. इससे एक बार हल्के-हल्के पूरे देश में बारिश की गतिविधियां शुरू हो जाएंगी लेकिन इससे पहले कई राज्यों में गर्मी और हीटवेव का सितम शुरू हो गया है. वहीं कुछ राज्यों में आज भी आंधी और बूंदाबांदी के आसार बने हुए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और धूल भरी आंधी चल सकती है.
मौसम विभाग की मानें तो आज, 2 जून (शुक्रवार) को देश की राजधानी नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया जाएगा. वहीं, आज नई दिल्ली में हल्की बारिश या बूंदाबांदी के साथ आमतौर पर बादल छाए रह सकते हैं. इस बार वीकेंड पर दिल्लीवालों को गर्मी झेलनी पड़ सकती है. हालांकि एक और पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिल्ली में एक बार फिर आंधी और बारिश देखने को मिल सकती है.
उत्तर प्रदेश में अब बारिश का सिलसिला पूरी तरह रुक गया है. राजधानी लखनऊ में आज आसमान पूरी तरह साफ रहेगा और अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा. वहीं आज न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. अगले हफ्ते की शुरुआत तक यहां का तापमान 40 डिग्री तक पहुंच सकता है. हालांकि मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, पश्चिमी यूपी में बारिश का सिलसिला फिर शुरू हो सकता है.