Indian News

बिलासपुर: The Chhattisgarh Story देश में इन दिनों लव जिहाद के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। आए दिन अगल-अलग राज्यों से ऐसे ही मामले सामने आ रहे हैं। हाल ही में दिल्ली में हुए साक्षी हत्याकांड मामले में भी लव जिहाद वाला कनेक्शन सामने आ रहा है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से सामने आया है, जहां त्रिपुरा बंग्लादेश बॉर्डर पर पकड़ी गई एक युवती को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया। फिलहाल पुलिस युवती से पूछताछ कर रही है कि वह किसके साथ और क्यों गई। जिस युवक के साथ वह गई, वह भी संदिग्ध बताया जा रहा है। बता दें कि हाल में ही ‘केरल स्टोरी फिल्म’ आई थी, जिसमें लव जिहाद को लेकर खुलकर दिखाया गया है।

The Chhattisgarh Story दरअसल, शहर से लगे ग्राम लोखंडी निवासी युवती दो मई को घर से बाहर गई और फिर वापस नहीं लौटी। परिजनों ने इसकी शिकायत स्थानीय सकरी थाने में की गई थी। पुलिस ने गुम इंसान की रिपोर्ट दर्ज कर ली। बाद में कुछ स्थानीय लोगों से यह जानकारी मिली कि, इस युवती के साथ इलाके का ही एक युवक भी लापता है। पंद्रह दिन बाद भी सकरी पुलिस ने जब कोई समुचित कार्रवाई नहीं की तो हाईकोर्ट में प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की गई।




वहीं, कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने छानबीन और तलाश शुरू की। युवती के मोबाइल लोकेशन से पता चला कि वह त्रिपुरा में बांग्लादेश बॉर्डर पर है। पुलिस की टीम ने तत्परता दिखाते हुए युवती को सकुशल बरामद कर लिया और गुरुवार को वेकेशन कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया। पुलिस की पूछताछ के दौरान पता चला कि युवती अपने साथ 1 लाख रुपए लेकर गई थी।

बताया गया कि जो व्यक्ति अपने साथ ले गया, वह अपना नाम कभी अरमान तो कभी अब्दुल बता रहा। एक मोबाइल गेम के माध्यम से वह उसके संपर्क में आई थी। पूरे घटनाक्रम से प्रकरण संदिग्ध हो गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और मामले की अगली सुनवाई 12 जून को होगी।

You cannot copy content of this page