Indian News : सरायपाली। बसना ब्लाक के दुर्गपाली गांव में गैस एंजेसी द्वारा बिना जांचे परखे दिए गैस सिलेंडर से एक व्यक्ति के घर मे घरेलू उपयोग में होने वाली गैस सिलेंडर के ढक्कन खोलते ही ब्लास्ट हो गया। धमाके से 17 हार्वेस्टर सीट के परखच्चे उड़ गये, लेकिन किसी प्रकार की जन हानि नहीं हुई है। धमाके के बाद वहां अफरा-तफरी मच गयी।
मोक्ष प्रधान ने बताया कि श्री कृष्णा एचपी गैस एंजेंसी बसना द्वारा घर पहुंच सेवा के तहत गांव में वितरण करने आया था तभी मोक्ष प्रधान की पत्नी ने घरेलू उपयोग वाली गैस सिलेंडर खरीदा । लगभग अपहरान्त लगभग 10-11 बजे श्री कृष्णा एचपी गैस एंजेंसी बसना के कर्मचारियों के द्वारा बिना जांचे परखे गैस सिलेंडर थमा दिया। जिसे उपयोग के लिए गैस सिलेंडर का ढक्कन खोलते ही बहुत जोर से आवाज के साथ गैस निकला जिससे परिवार के सदस्य डरकर घर के निकलकर भागने लगे तभी गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट इतना भयंकर था कि घर के छत में लगे 17 हार्वेस्टर सीट के परखच्चे उड़ गये।
ब्लास्ट से आर्यन प्रधान पिता मोक्ष प्रधान उम्र 14 वर्ष और अमन प्रधान पिता दक्ष प्रधान उम्र 18 वर्ष के जांघ से पैर तक छींटे लगे। जिसका प्राथमिक उपचार घर में ही किया गया। गैस सिलेंडर ब्लास्ट से किसी प्रकार की जन हानि नहीं हुई है, लेकिन ब्लास्ट से गांव में अफरा तफरी मच गई। मामले की लिखित शिकायत मोक्ष प्रधान द्वारा भंवरपुर चौकी में की गयी है।