Indian News : रायपुर । ED के अफसरों ने अपने बच्चों का एडमिशन छत्तीसगढ़ में करवा लिया है. सीएम भूपेश बघेल के इस बयान पर बीजेपी नेता बृज मोहन अग्रवाल ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel जी, ED अफसरों के बच्चों का जिक्र करके आप उन्हे डराने का कुत्सित प्रयास कर रहे है। इसे परोक्ष रूप धमकी ही माना जायेगा ।
मुख्यमंत्री @bhupeshbaghelजी, ED अफसरों के बच्चों का जिक्र करके आप उन्हे डराने का कुत्सित प्रयास कर रहे है। इसे परोक्ष रूप धमकी ही माना जायेगा।
— Brijmohan Agrawal (@brijmohan_ag) June 9, 2023
पर मुझे लगता है आपकी इस कथित धमकी के बाद जांच एजेंसियां/ देशभक्त अफसर अब और ताकत के साथ कांग्रेस सरकार के घोटालेबाजों का गिरेबान… https://t.co/ByqsR9K142
पर मुझे लगता है आपकी इस कथित धमकी के बाद जांच एजेंसियां/ देशभक्त अफसर अब और ताकत के साथ कांग्रेस सरकार के घोटालेबाजों का गिरेबान पकड़ेगी और उन्हें जेल की सलाखों के पीछे डालेगी।