Indian News
बिलासपुरः चक्रवात बिपरजॉय का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। मौसम विभाग ने कई राज्यों को चेतावनी जारी की है। अब यह तेजी से गुजरात के तट की तरफ बढ़ रहा है। इससे राज्य के तटीय इलाकों में भारी तबाही हो सकती है। यही नहीं चक्रवाती तूफान से ट्रेन और हवाई सफर भी असर पड़ा है। हालात की गंभीरत को देखते हुए पश्चिमी रेलवे ने फिलहाल 67 ट्रेनों की आवाजाही रद्द करने का फैसला किया है। इनमें छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेने भी शामिल है।
इन ट्रेनों का परिचालन रहेगा प्रभावित
12905 पोरबंदर शालीमार एक्सप्रेस 14 और 15 जून को रद्द
12906 शालीमार पोरबंदर एक्सप्रेस 16 और 17 जून को रद्द
12950 संतरागाछी पोरबंदर एक्सप्रेस अहमदाबाद स्टेशन में होगी शॉर्ट टर्मिनेट
22906 शालीमार ओखा एक्सप्रेस 13 जून को सुंदरनगर स्टेशन में होगी शॉर्ट टर्मिनेट
22829 भुज शालीमार एक्सप्रेस 13 जून को अहमदाबाद स्टेशन से होगी शुरू
12940 पोरबंदर संतरागाछी एक्सप्रेस 16 जून को अहमदाबाद स्टेशन से होगी प्रारंभ