Indian News
raid action in spa center ambikapur: अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में पुलिस ने स्पा सेंटर पर दबिश देकर 4 लड़कियों को बरामद किया है। यह स्पा सेंटर रिंग रोड पर संचालित हो रहा था। पुलिस ने जब स्पा सेंटर में दबिश दी तब मसाज कराते हुए कुछ युवक भी पकड़ाए हैं। स्पा सेंटर से बरामद की गई लड़कियों में दूसरे प्रदेशों की लड़कियां बताई जा रही है।
इसके साथ ही जानकारी यह भी दी जा रही है कि ये स्पा सेंटर बिना लाइसेंस के संचालित किए जा रहे थे। सीएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने दबिश देकर इस कार्यवाई को अंजाम दिया है। वहीं नगर निगम द्वारा स्पा सेंटर को सील भी कर दिया गया है। बहरहाल संदिग्ध अवस्था में पकड़े गए लड़के और लड़कियों को लेकर शहर में चर्चा का बाजार गर्म है, और पुलिस की इस कार्रवाई से अन्य स्पा संचालक भी दहशत में हैं।