Indian News : बेमेतरा | आज दिनांक 21/06/2023 को शास.प्राथ. व पूर्व माध्य.शाला ढोलिया में संयुक्त रूप से उच्च. कार्यालय के निर्देशानुसार 9वीं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया |

जिसमें उपस्थित बच्चों और पालकों को योगाभ्यास के महत्व व लाभ के बारे में बताते हुए श्वास ध्यान, हलासन, संतुलनासन, ताड़ासन, उष्ट्रासन, तिर्यक ताड़ासन, पश्चिमोत्तानासन, कपालभारती, अधोमुखीश्वानासन, भुजंगासन, प्राणायाम, नौकासन, बालासन, वृक्षासन जैसे महत्वपूर्ण योगासन कराया गया |

इस बीच बच्चे काफी उत्साहित नजर आए | पालकों के द्वारा नियमित योगाभ्यास करने व बच्चों को योगाभ्यास करानें का संकल्प लिया गया | योगाभ्यास के दौरान प्राथ./पूर्व माध्य.शाला के अध्यक्ष महेन्द्र साहू,अर्जीनवीस साहू सदस्य-फेरु साहू, गणेश साहू , ग्राम कोटवार कपिल मानिकपुरी तथा दोनो शाला परिवार की ओर से प्रधान पाठक विनोद कुमार सेन, श्रीमती रजनी रेड्डी, दीपक कौशल, रामकली मरकाम, हेमेश्वरी साहू, हेमलता साहू सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे |

You cannot copy content of this page