Indian News : दिग्गज सिंगर Bappi Lahiri का फरवरी में निधन हो गया था. बता दें कि बप्पी अपने डिस्को सॉन्ग्स और गोल्ड कनेक्शन को लेकर चर्चा में रहते हैं. चाहे कोई इवेंट हो या घर पर. बप्पी हमेशा अपना सोना पहनकर रखते थे. उनके पास कई सारी गोल्ड चेन और रिंग थीं. अब सिंगर के निधन के बाद उनके सोने का कलेक्शन (Bappi Lahiri Gold Collection) का क्या होगा इस पर उनके बेटे ने जवाब दिया है.
वह इनसे काफी जुड़े थे. उनके लिए सोना लकी होता था. ‘मेरे पिता कभी बिना सोने के ट्रैवल नहीं करते थे. अगर उनकी सुबह 5 बजे की फ्लाइट भी होती थी तब भी वह पूरा सोना पहनते थे. अब उनके जाने के बाद उनके सोने को म्यूजियम में रखा जाएगा ताकि वहां लोग उनकी इन यादों को देख सकेंगे.’
बप्पा ने ये भी बताया कि बप्पी लाहिड़ी Bappi Lahiri के पास जूते, सनग्लासेस, हैट्स, घड़ियां और ज्वैलरी का बड़ा कलेक्शन था और हम वो भी सबको दिखाना चाहते हैं. बता दें कि बप्पी दा की अस्थियां कुछ दिनों पहले हुगली नदी (Hooghly River) में विसर्जित कर दी गई, जो गंगा की एक सहायक नदी है. परिवार की मदद के लिए राज्य की ओर से पश्चिम बंगाल के मंत्री सुजीत बोस भी इस मौके पर मौजूद थे.
बता दें कि मृत्यु ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया से हुई थी. उनके अंतिम संस्कार में बॉलीवुड के कई स्टार्स पहुंचे थे और उन्हें श्रद्धांजलि दी थी.
बप्पी दा के गाने
बप्पी ने चलते-चलते, डिस्को डांसर, तम्मा-तम्मा लोगे, याद आ रहा है, ओ लाल दुपट्टे वाली, एक तम्मा जीने की, तूने मारी एंट्रीयां और शराबी जैसे हिट गाने दिए हैं. बप्पी की सिंगिंग की खास बात ये है कि वह आज की जनरेशन के लिए भी परफेक्ट गाने गाते थे. लास्ट उन्होंने टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 3 में बंकास गाना गाया था जिसे काफी पसंद किया गया था.
पॉलिटिक्स में हुए थे शामिल
बप्पी ने फिर साल 2014 में 31 जनवरी को भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन किया और वह साल 2014 के लोक सभा इलेक्शन में भी लड़े. उन्हें सेराम्पोर से सीट मिली थी, लेकिन वह हार गए थे. बप्पी अपनी हार से काफी निराश हुए थे.