Indian News

कोण्डागांव। कोण्डागांव जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ जवानों की संयुक्त दल ने 5 किलो का टिफिन बम बरामद किया है। आईईडी बम को बरामद करने के बाद सुरक्षा जवानों ने एहतियातन ब्लास्ट करके उसे निष्क्रिय किया है। घटना सिटी कोतवाली कोण्डागांव अंतर्गत बुनागांव के पास नारायणपुर – कोण्डागांव मुख्य मार्ग की है। घटना के बारे में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, मुखबिर से सूचना मिली थी कि कोण्डागांव – नारायणपुर मुख्य मार्ग पर बुनागांव से कुछ दूर कुछ संदिग्ध गतिविधि देखी गई है। इस सूचना के आधार पर जिला पुलिस बल कोण्डागांव की डीआरजी टीम और सीआरपीएफ 188 बटालियन की संयुक्त टीम ने कोण्डागांव से काकोड़ी के बीच आरओपी लगाकर बीडीएस टीम के सहयोग से एरिया की डिटेल से सर्च किया। इस पर काकोड़ी मार्ग पर बुनगांव के पास जंगल में 5 किलो का टिफिन बम मिला। बम को मौके पर ही बीडीएस टीम के सहयोग से निष्क्रिय किया गया।

जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ जवानों की संयुक्त दल ने 5 किलो का आईईडी बम बरामद किया है। आईईडी बम को बरामद करने के बाद सुरक्षा जवानों ने एहतियातन ब्लास्ट करके उसे निष्क्रिय किया है। घटना सिटी कोतवाली कोण्डागांव अंतर्गत बुनागांव के पास नारायणपुर–कोण्डागांव मुख्य मार्ग की है। घटना के बारे में पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि, मुखबीर से मिली थी कि कोण्डागांव – नारायणपुर मुख्य मार्ग पर बुनागांव से कुछ दूर कुछ संदिग्ध गतिविधि देखी गई है। इस सूचना के आधार पर जिला पुलिस बल कोण्डागांव की डीआरजी टीम और सीआरपीएफ 188 बटालियन के संयुक्त टीम के कोण्डागांव से काकोड़ी के बीच आरओपी लगाकर बीडीएस टीम के सहयोग से एरिया की डिटेल से सर्च किया। इस पर काकोड़ी मार्ग पर बुनगांव के पास जंगल में 5 किलो का टिफिन बम मिला। बम को मौके पर ही बीडीएस टीम के सहयोग से निष्क्रिय करने की कार्रवाई की गई है।

You cannot copy content of this page