Indian News : कोरबा |  जिले में दर्दनाक हादसे में युवक और बाइक जलकर खाक हो गए। करतला विकासखंड अंतर्गत ग्राम सेन्द्रीपाली में यह दर्दनाक हादसा हुआ। घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है।

पुलिस द्वारा मामले की विवेचना की जा रही है। जानकारी के मुताबिक नोनबिर्रा से लगे ग्राम सेन्द्रीपाली का निवासी ताराचंद अग्रवाल पूजापाठ के लिए फूल तोडऩे निकला था कि सडक़ पर ही उसके ऊपर 11केवी का करंट प्रवाहित तार टूट कर गिर गया । तार उसके बाईक से होते हुए गीली जमीन को भी छू गया, जिससे करंट का प्रवाह जमीन के साथ उसके बाईक और शरीर पर हो गया और वाहन जलने लगी।

हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से ताराचंद की मौके पर ही जलकर दर्दनाक मौत हो गयी। घटना से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है और विद्युत विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की है। घटना की सूचना मिलने उपरांत मौके पर करतला पुलिस पहुंचकर वैधानिक कार्यवाही कर रही है।

You cannot copy content of this page