Indian News : जांजगीर चांपा | जांजगीर चांपा जिले के नवागढ थाना क्षेत्र के ग्राम जगमहंत में रिकवरी ऐजेंट के मारपीट से लगी थी गंभीर चोट ईलाज के दौरान अस्पताल में युवक हुई थी मौत |
जगमहंत में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है युवक को बाइक लेना पड़ गया महंगा बाइक की किश्त नहीं पटाने की वजह से बाइक लोन एजेंट के मारपीट के कारण युवक की गई जान, दरअसल यह पूरा मामला जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम जग महंत में फाइनेंस कम्पनी के रिकवरी एजेंट एकांश राठौर अपने साथी निखिल को लेकर जगमहंत के जनक दास महंत के घर अंतिम दो किस्त की राशि वसूली करने गया था इस बीच मृतक के द्वारा कुछ समय की मोहलत मांगने पर विवाद हो गया जिससे रिकवरी एजेंटों द्वारा मारपीट किया गया |
जिससे जनक दास महंत को अंदरूनी चोटे आई थी साथ ही एजेंट द्वारा तत्काल पैसा की मांग करने लगे जिससे जनक दास महंत किसी से पैसा उधार लेने के लिए महंत गांव की ओर जा रहे थे वही एजेंट ने पीछा करते हुए गौठान के पास जनक दास महंत को एजेंट द्वारा फिर से मार पीट किया गया था इस वजह से वो गौठान के पास गिर गया तभी परिवाए द्वारा उसको घर में लाकर इलाज कराया गया अचानक तबीयत बिगड़ने पर उसको जिला अस्पताल लाया गया ईलाज के दौरान युवक जनक दास महंत की मौत हो गई परिजनों ने आरोप लगाया कि एजेंट द्वारा तत्काल पैसा की मांग करने लगे और मारपीट किया गया और गाड़ी को छीन कर ले गए मारपीट करने से गंभीर चोट आने के वजह से जनक दास महंत की मौत हुई है जनक दास महंत के 2 बच्चे एवं गर्भवती महिला का पालन पोषण करने परिवार के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है, आरोपी एकांश राठौर के विरुद्ध 304 ,34 भादवी के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है एक और आरोपी निखिल फरार है पतासाजी किया जा रहा है जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा |