Indian News : बिलासपुर । बिलासपुर में बाइक सवार नकाबपोश तीन युवकों ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी के ब्रांच मैनेजर को चाकू मार दिया और उसकी बाइक लूट कर भाग गए । मैनेजर बाइक में सवार होकर अपनी पत्नी से मिलने ससुराल जा रहा था। तभी रास्ते में लुटेरों ने उनका पीछा किया । इस दौरान कच्ची सड़क में उसकी बाइक फिसल कर गिर गई, तब युवकों ने उसे घेरकर हमला कर लूटपाट कर दिया । इस दौरान मैनेजर ने भागकर अपनी जान बचाई। घटना पचपेड़ी थाना क्षेत्र की है।

माखन लाल पटेल मूलत : पचपेड़डी क्षेत्र के बोहारडीह का रहने वाला है। वह कोरबा में स्पंदना स्पूर्ति माईक्रो फाइनेस कंपनी में घुरसिया में ब्रांच मेनेजर पद पर कार्यरत है। शनिवार की शाम वह ड्यूटी करने के बाद अपनी बाइक में सवार होकर पत्नी ईशा पटेल से मिले ग्राम सोन स्थित ससुराल जाने के लिए निकला था । वह कोरबा से कटघोरा होते हुए अकलतरा के रास्ते पामगढ़ के ग्राम ससहा होते हुए पचपेड़ी क्षेत्र स्थित ग्राम सोन जा रहा था । रात करीब 9 बजे वह ग्राम ससहा से निकला था । उसी समय बाइक सवार तीन नकाबपोश युवक उसका पीछा कर रहे थे । अभी वह ग्राम सोन स्थित हाईस्कूल के पास पहुंचा था। तभी कच्ची सड़क पर बाइक फिसलने से वह गिर गया । इतने में बाइक सवार युवक आए और उसे घेर लिया।

युवक रविवार को पचपेड़ी थाने पहुंचा। उसने बताया कि रात करीब 9.10 बजे नकाबपोश युवकों ने उसे घेर लिया और उसके दोनों पैर में चाकू मार दिया। वह बचने के लिए आगे बढ़ा तो बाइक की चाबी निकाल ली और फिर उसे धमकाते हुए बाइक लूटकर भाग गए।

You cannot copy content of this page