Indian News : बिलासपुर । एक चोर 37 स्मार्टफोन के साथ पकड़ा गया है. सकरी थाना और एसीसीयू यूनिट चोरी मामले की जांच कर रही थी. पुलिस अधिकारी ने खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी ने मोबाइल शॉप में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. जिसकी शिकायत मालिक ने सकरी थाने में की थी.
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुखबिर एक्टीव किया । इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक स्मार्टफोन बेचने की फ़िराक में है. ग्राहक की तलाश कर रहा है. जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर चोर को गिरफ्तार किया है. वही आरोपी के कब्जे से 10,000 नकदी और चोरी के पैसों से खरीदी गई मोटरसाइकिल जब्त की गई है ।
@indiannewsmpcg