Indian News Bhilai – आज 26 मार्च को विश्व रंगमंच दिवस के उपलक्ष में, इंदु आई टी स्कूल के छात्रों ने विभिन्न विषयों पर नाटक प्रस्तुत किए। नन्हे नन्हे बाल कलाकारों के अभिनय कौशल को देखकर सारा वातावरण मनोरंजन से भर गया था। छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए इंदु आई टी स्कूल अपने समस्त छात्रों को विभिन्न विधाओं से परिचित कराते हुए उनके नैसर्गिक गुणों को बाहर लाने में प्रयासरत रहती है।
विद्यालय के प्राचार्य श्री आलोक श्रीवास्तव जी ने विश्व रंगमंच दिवस के विषय में बताते हुए छात्रों का उत्साहवर्धन किया। विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती मीनल उमक जी ने छात्रों को अभिनय से परिचित कराने वाले शिक्षकों की प्रशंसा करते हुए उनके कार्यों की सराहना की।
विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री एस एम उमक जी ने समस्त छात्रों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए शुभकामनाएं दी।