Indian News : नई दिल्ली | देश भर के निजी टेलीकॉम कंपनियों के बीच इन दिनों स्पर्धाओं का दौर चल रहा है। सब कंपनियां ग्राहकों को अपने ओर खींचने के लिए तमाम हथकंड़े अपना रहे है। इन सब के बीच जियो कहा पीछे रहने वाली है। इसी बीच अब जियो ने चोरी-चुपके नया प्लान लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने 555 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान जारी किया है, जो एक साल के Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। चलिए जानते है इस खान प्लान के बारे में…

Jio launches new plan जियो के 555 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 55 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में कंज्यूमर्स को 55GB का डेटा दिया जा रहा है। साथ ही यूजर्स को जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। कंपनी ने इस प्लान को IPL यानी इंडियन प्रीमियर लीक को ध्यान में रखकर लॉन्च किया है। बता दें कि इस प्लान में यूजर्स को वॉयस कॉल और SMS बेनिफिट्स नहीं मिलेंगे।

Jio का 2,999 रुपये का रिचार्ज प्लान




कंपनी यह प्लान पहले से ऑफर कर रही थी, जिसमें डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन जोड़ा गया है। इस प्लान में यूजर्स को 2.5GB डेली डेटा मिलता है। इसमें कस्टमर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 100 SMS प्रतिदिन मिलते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की है।

जियो ने इसमें डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन जोड़ा है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह ऑफर सीमित समय के लिए है। साथ ही कंज्यूमर्स को जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है। IPL 2022 की शुरुआत 26 मार्च से हुई है और जियो अपने यूजर्स को Disney Plus Hotstar का सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रहा है, जिस पर IPL लाइव स्ट्रीम होगा।

You cannot copy content of this page