Indian News : टमाटर की बढ़ती कीमतों के कारण यह आम लोगों की थाली से गायब हो गया है. पिछले कुछ दिनों में टमाटर के दाम देशभर के अलग-अलग हिस्सों में 200 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए हैं. जहां टमाटर की बढ़ती कीमत आम लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है, वहीं महाराष्ट्र के पुणे का एक किसान इस कारण करोड़पति बन गया है. भागोजी गायकर नाम के किसान ने केवल टमाटर की बिक्री करके 1.5 करोड़ रुपये तक की तगड़ी कमाई की है. यह कमाई 13,000 क्रेट टमाटर बेच कर की गई है.
@indiannewsmpcg
Indian News