Indian News : बुलंदशहर | देश के उत्तरी राज्यों में हुई भारी बारिश के बाद से जर्जर इमारतों के गिर रही हैं. ऐसी ही एक घटना यूपी के बुलंदशहर से सामने आई है, जहां बुधवार को छत का एक हिस्सा गिर गया, जिसके मलबे में दबकर एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई.

इस घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर मलबे में दबे शवों को बाहर निकाल लिया है. हादसे के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल है. जानकारी के मुबातिक, नरसेना थाना क्षेत्र के मवई गांव में मकान की ऊपरी मंजिल पर मंगलवार को ही लेंटर डाला गया था और परिवार निचले फ्लोर पर सो रहा था. लेंटर गिरने से पूरा परिवार मलबे में दब गया, जिसमें परिवार के चारों लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे की जानकारी मिलते ही सीओ समेत कई टीमें मौके पर पहुंच गई और राहत-बचाव कार्य में जुट गईं. पुलिस का दावा है कि हादसे में परिवार के 4 लोग मलबे में दबे थे.

पुलिस का कहना है कि हादसे में परिवार के चार लोग मलबे में दबे थे. इनके शवों को बाहर निकाल लिया गया. आसपास से ये जानकारी ली जा रही है कि हादसे से पहले परिवार के कितने लोग घर के अंदर थे. बता दें कि राजपाल (50) पुत्र हरचरण, धर्मेंद्र (19) पुत्र राजपाल, कुलदीप (25( पुत्र राजपाल और सुनीता (52) पत्नी राजपाल की मौत हुई है.

You cannot copy content of this page