Indian News : बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस (Hot Actress) शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) का जलवा इन दिनों फिल्मों में भले ही नहीं दिखाई दे रहा हो. लेकिन सोशल मीडिया पर शर्लिन चोपड़ा आए दिन सनसनी मचाती रहती हैं. शर्लिन चोपड़ा की हॉट तस्वीरें जमकर वायरल होती हैं और फैन्स उसपर जमकर कमेंट करते हैं. तो वहीं शर्लिन चोपड़ा के एरोटिक वीडियो तो फैन्स को दीवाना बना देते हैं.
ऐसे में अब शर्लिन ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर आग लगाईं है. क्योंकि एक्ट्रेस ने बाथटब से नहाते हुए न्यूड फोटो शेयर की है.हमेशा की तरह इस बार भी शर्लिन चोपड़ा की अदाएं बेहद ही कातिलाना है. शर्लिन बाथटब में बैठकर पोज दे रही हैं. बात अगर शर्लिन चोपड़ा की करे तो पूरी दुनिया में उनके चाहने वालों की कमी नहीं हैं. उनकी हॉटनेस देख फैन्स आहें भरते हैं. इसलिए प्लेबॉय मैगजीन ने भी जब इंडिया से किसी पहली महिला को अपने मैगजीन पर फीचर के लिए चुना तो उन्होंने शर्लिन को चूज किया.
हालांकि शर्लिन पहले से इतनी बोल्ड नहीं रही है वो बचपन में काफी शर्मीली रही हैं. लेकिन जब एक्टिंग के मैदान में उतरी तो उन्होंने अपनी हॉटनेस को भी खूब दिखाया. नतीजा ये है कि शर्लिन को वालपेपर क्वीन भी कहा जाता है.