Indian News : दुर्ग । दुर्ग के अंजोरा पुलिस चौकी क्षेत्र के रसमड़ा गांव में कल शाम जिले में एक शख्स की अधजली लाश मिलने से सनसनी फैल गई है । युवक की अब तक पहचान नहीं हो पाई है । मौके पर पहुंचे दुर्ग एसपी शलभ सिन्हा ने मालमे में हत्या का दर्ज करवाने का आदेश जारी कर दिए हैं । मामला दर्ज कर दुर्ग पुलिस मामले की जांच में जुट गई है । दरअसल पूरी घटना दुर्ग जिले के रसमड़ा गांव के पास की है ।

यहां दुर्ग-राजनांदागंव मार्ग में ग्रामीणों ने सदबहनिया मंदिर प्रांगण में युवक को जलते हुए देखा । इसके बाद तत्काल इसकी सूचना दुर्ग पुलिस को दी। घटना की जानकारी लगते ही दुर्ग एसपी शलभ सिन्हा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। प्रथम दृष्टया मामले को मर्डर से जोड़ते हुए आरोपी की पतासाजी के लिए टीम तैनात कर दिया है। शख्स की पहचान अब तक नहीं हो पाई है।

जांच में जुटी पुलिस ने आशंका जताई है कि युवक के ऊपर पहले त्रिशूल से हमला कर दिया गया जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद शव को आग लगाया गया, लेकिन शव पूरी तरह नहीं जल पाया । वहीं घटनास्थल से कुछ दूर पर ही मोटरसाइकिल भी बरामद हुआ है। घटना स्थल पर संघर्ष के निशान भी मिले हैं। पुलिस को शव की पहचान करने के साथ ही आरोपी की तलाश करने में काफी मशक्कत करना पड़ रहा है। फिलहाल फॉरेंसिक विशेषज्ञ और डॉग स्क्वॉड की टीम जांच में जुटी हुई है। दुर्ग एसपी ने बताया साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की खोज जारी है।

You cannot copy content of this page