Indian News : बस्तर । जिले में नेशनल हाईवे 30 पर दो ट्रकों की आमने-सामने से टक्कर हो गई है। हादसा झीरम घाटी में हुआ है। दोनों वाहनों के ड्राइवरों को मामूली चोट आईं हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
हादसे के बाद दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी रही । हालांकि, किसी तरह से CRPF के जवानों ने ट्रक को हटाया और मार्ग खोला है। मामला दरभा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, जगदलपुर से झीरम घाटी होते हुए सुकमा जाने वाले मार्ग पर हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि, एक ट्रक सुकमा की तरफ से जगदलपुर की तरफ आ रहा था। वहीं विपरीत दिशा से यानी जगदलपुर की तरफ से दूसरा ट्रक सुकमा की तरफ जा रहा था ।
इसी बीच झीरम घाटी के पास दोनों की आमने-सामने से टक्कर जो गई। टक्कर से दोनों वाहनों के सामने के हिस्से के परखच्चे उड़ गए हैं। हालांकि, दोनों वाहनों के चालक सुरक्षित हैं। हादसे के बाद यह मार्ग बाधित हो गया था । सुकमा और जगदलपुर इन दोनों शहरों तक पहुंचे वाले मार्ग में लंबा जाम लग गया था । जिसके बाद CRPF 227 बटालियन के जवान मौके पर पहुंचे । जिन्होंने दोनों वाहनों को हटाया। घायल चालकों को अस्पताल रेफर किया । मार्ग बहाल करने में लगभग 1 से डेढ़ घंटे का वक्त लग गया।